“चिनूक” बढ़ाएगा भारत की हवाई सीमा की “ताकत”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश की सरहदों को थल सेना के साथ ही वायु सेना भी सुरक्षित रखती है. वहीँ भारतीय वायुसेना की ताक़त जहाँ पूरे विश्व ने अभी हाल ही में किये गएँ पकिस्तान की कार्यवाही में पूरी दुनिया ने देखा, और भारत के सहस का लोहा माना. वहीँ अब भारत के वायु सेना की ताक़त और चौबस्त हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही भारत आने के बाद आज ‘चिनूक’ हेलीकॉप्टर आधिकारिक रूप से वायुसेना में शामिल हो जाएगा।

अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए चिनूक सीएच-47आई हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर से भारत की सैन्य ताक़त  की  जहाँ बढ़ जाएगी वहीँ इसे चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर कमीशन किया जाएगा।इसकी सबसे बड़ी खासियत है तेज गति। पहले चिनूक ने 1962 में उड़ान भरी थी। यह एक मल्टीमिशन श्रेणी का हेलीकॉप्टर है।चिनूक हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना की खास ताकत है। इसी चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था। कहीं न कहीं इससे भारत की सैन्य क्षमता में जहाँ इजाफा होगा वहीँ दूसरी तरफ देश की सरहदें भी और सुरक्षित होंगी, इससे पर कोई दोराय नहीं है.