जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान चारों खाने “चित”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जम्मू और कश्मीर में धारा- 144 के हट्त्ते ही सामान्य हालत है. वहीँ  दूसरी तरफ पाकिस्तान कश्मीर मसले को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के लिए एड़ी चोटी की कोशिश कर रहा है मगर उसे उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही है।   पाकिस्तान की कोशिशों को उस समय झटका लगा जब संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और चीन ने उसका साथ देने से मना कर दिया।अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले का रूस ने भी समर्थन किया है। रूस के विदेश मंत्रालय का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी परिवर्तन किए गए हैं वह भारतीय गणराज्य के संविधान के ढांचे के अंतर्गत है.

इसी के साथ ही रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान ज़ारी किया है कि ,हम भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामान्यीकरण का समर्थक है। हमें उम्मीद है कि उनके बीच के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान, भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे और पूरी समझदारीसे फैसला लेंगे. वहीँ अभी हाल ही में चीन ने भी जम्मू-कश्मीर पर किसी तरीके के हस्तक्षेप से इनकार किया और साथ ही अमेरिका ने भी दोनों पक्षों को धैर्य रखने की नसीहत भी दी है. इस तरह से पकिस्तान जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चरों खाने चित हो गया है.