पाकिस्तान-चीन की दोस्ती है पत्थर जैसी “मजबूत” …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई।  जिनपिंग ने इस मीटिंग में कहा कि कश्मीर पर हमारी लगातार नजर है और चीन पाकिस्तान के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर उसका समर्थन करेगा। आपको बता दे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन दौरे पर हैं।  इस दौरान चीन की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिनपिंग ने कहा- कश्मीर के हालात में सही और गलत क्या है, यह साफ हो चुका है।दोनों ही पक्षों को शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए यह मसला सुलझाना चाहिए।  जिनपिंग ने कहा- चीन और पाकिस्तान की दोस्ती अटूट इमरान से मुलाकात में जिनपिंग ने कहा- चीन और पाकिस्तान की दोस्ती का रिश्ता पत्थर जैसे मजबूत और अटूट है।

इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों में क्या बदलाव हो रहे हैं। हमारे रिश्तों में हमेशा उत्साह बरकरार रहेगा।मोदी-जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीन ने कश्मीर पर स्टैंड बदला मोदी-जिनपिंग में भारत में होने वाली मुलाकात से पहले चीन ने कश्मीर पर अपना स्टैंड बदल लिया है। हम चीन-पाकिस्तान के साझा भविष्य को नए युग में ले जाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा- इस मसले को द्विपक्षीय तरीके से हल किया जाना चाहिए। इससे पहले चीन ने इस मसले में संयुक्त राष्ट्र और उसकी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक मुद्दे को हल किए जाने की बात की थी।

Posted By :- Ankush Pal