पाक की परमाणु धमकी के बीच उसी के हवाईक्षेत्र से लौटे “पीएम मोदी”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) ;- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कई देशो की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं।  वहीँ इस बार इनका यह दौरा ख़ासा प्रमुख रहा चुकी इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात की और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी बात की है. वहीँ इस दौरान इनकी मुलाक़ात गर्मजोशी से हुई और पकिस्तान को आखिरकार इस बात का जवाब मिल गया कि वो भारत पर किसी प्रकार का कोई कूटनीतिक दबाव बनाने में आखिरकार वो पूरी तरह से नाकामयाब रहा है. भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती करीबी देख पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु बम तक की धमकी दे दी।

वहीँ गौरतलब है कि पाकिस्तान की गीदड़ भभकी के बीच प्रधानमंत्री मोदी उसी के हवाईक्षेत्र से स्वदेश वापस लौटे। सम्मेलन से इतर उन्होंने ट्रंप के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह इस मामले में किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा पर गुरुवार (22 अगस्त) को रवाना हुए थे। इसी बीच उन्होंने जी-7 सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान इस समय कश्मीर के मुद्दे को लेकर जहाँ विश्व बिरादरी में अलग थलग पड़ चूका हैं वहीँ दूसरी तरफ भारत के फैसले से कहीं न कहीं पूरा विश्व सहमत नज़र आ रहा है.