पीएम मोदी से एक बार फिर मिलेंगे ट्रम्प…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने  दूसरी बार फिर. वहीँ इस मामले में अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत ने बतया कि भारत और अमेरिका के रणनीतिक संबंधों में इस सदी की निर्णायक भागीदारी बनने की क्षमता है। इस साल मई में दोबारा सत्ता पर काबिज होने के बाद मोदी दो बार ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को वाशिंगटन के लोगों से कहा, ‘इस हफ्ते के अंत में जब मोदी अमेरिका पहुंचेंगे तो यहां भी वह दो बार ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दे कि दोनों नेताओं की पहली बैठक जापान में जी20 समिट के दौरान और दूसरी फ्रांस में जी7 समिट के दौरान हुई थी।  माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकी लोग हिस्सा लेंगे। ऐसे में कुछ महीनों के अंतराल में उनकी चार बार मुलाकात होगी।’ मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। एक दिन बाद ट्रंप उनके हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।