भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मिले “भारत रत्न”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पत्र लिखकर। इसमें उन्होंने मोदी से स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने मोहाली एयरपोर्ट का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा’ करने के लिए भी आग्रह किया। तिवारी ने लिखा, ‘‘मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने पूरी पीढ़ी को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया। 26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए। सभी को आधिकारिक तौर पर शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए।

आपको बता दे कि इन स्वतंत्रता सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को बलिदान दिया था।’’ हाल ही में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी तीनों को भारत रत्न देने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वे वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने 17 अक्टूबर को वाराणसी में एक रैली में कहा था कि सावरकर नहीं होते तो 1857 का स्वतंत्रता संग्राम इतिहास में दर्ज नहीं हो पाता। इस पर मनीष तिवारी ने तंज कसा था कि मोदी सरकार भारत रत्न सावरकर को नहीं, बल्कि गोडसे को दे।

Posted By :- Ankush Pal