भारतीय मूल की कमला हैरिस लड़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- अमेरिका में 2020 में  होने वाला राष्ट्रपति चुनाव इस बार कुछ खाश होने वाला है. इस चुनाव में भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर और कैलिफॉर्निया की पूर्व अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने  आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की घोषणा कर दी है. वह वर्ष २०२०  में होने वाले चुनावों में अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी। कमला डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में शामिल भी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली हूं और इसके लिए बहुत उत्साहित भी हूं।

यह भी पढ़े-बसपा नेता ने रखा भाजपा विधायक पर 50 लाख का इनाम…

जनता की खुशहाली के लिए काम करेंगी। कमला ने अपने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 90वीं जयंती के मौके पर की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाने वाली कमला यदि चुनाव जीतीं तो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। कमला ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए वीडियो में कहा कि वह देश में न्याय, गरिमा और एकरूपता को ध्यान में रखेंगी।