भारत जैसी विशाल अर्थव्यवस्था के सामने हम “कहीं नहीं टिकते”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद इस समय  भारत के द्वारा उठाये गए कदमो के चलते ख़ासा परेशान हैं और भारत के कड़े कदम के बाद प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने स्वीकार किया है कि भारत जैसी विशाल अर्थव्यवस्था के सामने मलयेशिया कहीं नहीं टिकता है। इसलिए पाम ऑइल का बहिष्कार करने पर वह भारत के विरुद्ध कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। भारत की तरफ से पाम ऑइल के आयात में कटौती के बाद यह पहली बार है जब पीएम महातिर के द्वरा भारत को लेकर उनके बयान में नरमी आईं हैं.

वहीँ इस पर अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि  हम जवाबी कार्रवाई करने के लिहाज से बहुत छोटे देश  हैं। हमें इससे उबरने का तरीका और साधन ढूंढना होगा। बता दें कि 94 वर्षीय मुस्लिम बहुल देश के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर भारत के खिलाफ बयानबाजी के बाद भारतीय सरकार ने इस देश से पाम तेल की खरीददारी में कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता। चूंकि मलयेशिया पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पाम तेल का उत्पादक देश है इसलिए उस पर सबसे बड़े आयातक देश भारत के बहिष्कार का बड़ा झटका लगा है। भारत पिछले पांच साल से मलयेशियाई पाम तेल का सबसे बड़ा बाजार रहा है।

Posted By:- Ankush Pal