भारत-भूटान सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा प्रदान करेगी सीमा “मजबूती”

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 22 बॉर्डर आउटपोस्ट (सीमा चौकी) तैयार किए हैं। इससे एसएसबी को भारत और भूटान की सीमा के पास महत्वपूर्ण स्थानों को तैनात किया जा सकेगा। अब, एसएसबी के पास ऐसे कई अहम बॉर्डर आउटपोस्ट हो गए हैं जो समुद्र स्तर से 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं।  एसएसबी को महत्वपूर्ण ट्राइ-जंक्शन (भारत-भूटान-तिब्बत) के पास तैनात किया गया है और ये बॉर्डर आउटपोस्ट एसएसबी को मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें कि साल 2017 में भारतके चीन की सेना के साथ चले लंबे विवाद के बाद ट्राइ-जंक्शनों को रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के चलते अपनी क्षमताओं को लगातार मजबूत कर रहे भारत ने एक और अहम काम किया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसबी को 734 चौकियां बनाने की अनुमति है। इन 22 चौकियों के निर्माण के बाद एसएसबी के पास 722 चौकियां हो जाएंगी। एसएसबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘ये नई चौकियां सीमा क्षेत्रों में एसएसबी को मजबूती प्रदान करेंगी। खासकर ट्राइ-जंक्शन इलाकों में एसएसबी को खासी मदद मिलेगी। इन नई 22 चौकियों को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है और इनमें से अधिकतर भारत-भूटान सीमा पर स्थित हैं।‘ सूत्रों के अनुसार चीन के साथ एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर विवाद के बीच इन सीमा चौकियों का निर्माण पहले के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से किया गया है।

POSTED BY :- ANKUSH PAL…