भारी गिरावट पर बंद हुआ “सेंसेक्स”….

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत) :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 47409.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक (1.91 फीसदी) की गिरावट के साथ 13967.50 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई और यह लाल निशान पर बंद हुआ।वैश्विक बाजारों की बात करें, तो बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में सपाट कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

वहीँ दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.24 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.02 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 फीसदी, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.01 फीसदी और ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार भी सपाट कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती रही थी।  आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच इस सप्ताह में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.