स्वच्छ भारत की मिशाल बनेगा ये रेलवे स्टेशन

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों को कुछ न कुछ नई और अच्छी सुविधा दे रहा हैं|  इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल रेलवे स्टेशन को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने के निर्देश दिए हैं| यानी एक तरह का ग्रीन रेलवे स्टेशन। ये वे स्टेशन होते हैं, जहां की हवा काफी शुद्ध और वातावरण गंदगी मुक्त होता है।

इसमें मप्र का भोपाल और जबलपुर स्टेशन शामिल है। ईको स्मार्ट स्टेशन के लिए देश के 37 बड़े स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसमें पमरे के दो स्टेशन शामिल किये गये हैं| वहीं ईको स्मार्ट स्टेशन को मापदंडों के आधार पर बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। रेलवे की माने तो भोपाल स्टेशन से 24 घंटे में लगभग 50 हजार से 70 हजार यात्री गुजरते हैं। जबकि 150 से अधिक यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। ईको स्मार्ट स्टेशन बनने से इन यात्रियों को फायदा होगा। जबलपुर स्टेशन के ईको स्मार्ट बनने से स्टेशन पर पानी, कचरा,प्लास्टिक आदि से उत्पन्न होने वाली बीमारियों को रोकने में रेलवे की भूमिका अहम हो जाएगी|

वही अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ट्रेन में यात्रा के दौरान हार्ट अटैक या अन्य बीमारी होने पर अब गार्ड प्रारंभिक इलाज देगा। इसके लिए रेलवे ने एम्स के डॉक्टरों की टीम से फर्स्ट एड बाक्स तैयार कराया है। वही अभी कुछ समय पहले पश्चिम रेलवे ने पहल करते हुए अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में एक नए अनुभूति कोच में पुस्तकालय की सुविधा देने की सोच रहा हैं|