मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल हो सकतें हैं पीएम मोदी ….

देश – विदेश

 देश-विदेश (जनमत) :- इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं, वहीँ जानकारी के अनुसार वो अगले हफ्ते शपथ ग्रहण भी करेंगे। वहीँ अटकले लगाई जा रहीं हैं की वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में   शरीक हों सकतें हैं. बता दें कि पीएम मोदी अब तक सभी पड़ोसी देशों की यात्रा कर चुके हैं जिसकी फेहरिस्त से केवल मालदीव ही बचा हुआ है. अभी हाल ही में दोनों देशो के रिश्तों में भारी उतार चढाव देखने को मिले हैं.

 

ऐसे कहा जा सकता है की यह पहला ऐसा दक्षिण एशियाई देश है, जहां की यात्रा पीएम मोदी ने अब तक नहीं की है। हालांकि अभी तक पीएम मोदी के मालदीव जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  अभी हाल के  दिनों मालदीव के साथ रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव के बाद अब एक बार फिर भारत अपने संबंधों को मजबूत करना चाहता है।गौरतलब है कि मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनावों की घोषणा सितंबर में हुई थी। उस समय इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को पीएम मोदी ने जीत की बधाई दी थी।