यूएन में पाकिस्तान के झूठ का भारत ने किया “पर्दाफाश”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कुछ ही समय बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भाषण दिया। अपने 50 मिनट के भाषण में खान ने भारत की एक गलत और मनगढ़त छवि पेश करने की कोशिश की। जिससे कि अतंरराष्ट्रीय बिरादरी को गुमराह किया जा सके। इसका शनिवार को विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था और उनकी कही हर बात झूठी है। मैत्रा ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान के हर झूठ से पर्दा उठाया।

इस दौरान उन्होंने बताया की  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अतंरराष्ट्रीय मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं.  उनका परमाणु को लेकर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है। खान ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा था कि हमारे पास हथियारों को उठाने या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा। मैत्रा ने कहा, ‘मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गई है वहीँ याद दिलाया कि पाकिस्तान ने खुलेआम वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया था और आज वो खुद को आतंक से पीड़ित मुल्क पेश करने की कोशिश कर रहा है.

Posted by :- Ankush Pal