शेयर बाजार हुआ “धड़ाम”…

देश – विदेश

 

देश/विदेश (जनमत) :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 110.02 अंक नीचे 44149.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.31 फीसदी (40.65 अंक) की गिरावट के साथ 12946.35 के स्तर पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती आई।शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ में रहा था। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है।

यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।  वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी डिजिटल उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के लिए कई साझेदारियां की हैं, जिसके तहत ग्राहकों को विशेष लाभों की पेशकश की जाएगी। दूरसंचार कंपनी के इस कदम से डिजिटल जुड़ाव बढ़ाने के साथ ही आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। वीआईएल ने बताया कि दूरसंचार सेवाओं के साथ ही वह डिजिटल सेवाओं की पेशकश पर खासतौर से ध्यान दे रही है। इसके तहत कंपनी ने अपग्रेड, यूडेमी, पेडाजोजी, क्योर डॉट फिट, वनएमजी, एमफाइन, यूनीमार्ट और अन्य सेवाप्रदाताओं के साथ साझेदारी की है। ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, श्री सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, Janmat News.