हाथ धोकर “कोरोनावायरस” को कहे “अलविदा”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- दुनिया को झकझोर देने वाले “कोरोनावायरस” की वजह से देश में अब तक  178 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकें है और इन आकडे के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसी को देखते हुए सरकार भी एहतियात बरत रही है और समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रही है, इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ स्थित केजीएम्यु के श्वसन चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत ने कोरोना वायरस से जुडी भ्रांतिया दूर की और आमजनमानस को जागरूक करते हुए बताया की सही जानकारी से ही इस बिमारी से बच सकतें हैं, यह बिमारी  मच्छड के काटने से नहीं फैलती, वहीँ चीन में यह बिमारी कुछ जानवरों की वजह से फैली थी और अब यह संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फ़ैल रही है.

साथ ही बताया कि व्यक्ति अपनी प्रतिरोधक क्षमता से इस वायरस से लड़ा  सकता है और प्रतिरोधक क्षमता कम होने से इसका खतरा बढ़ भी जाता है, हालाँकि इससे डरने की ज़रुरत नहीं हैं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें, वहीँ मास्क के स्थान पर रुमाल और अन्य कपडे से भी चेहरे को ढंक सकतें है जिससे इस वायरस से बचा जा सकता है.

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, janmat News.