टोक्यो ओलंपिक पर छाया “कोरोना” का साया..

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोनो वायरस की महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित करना पड़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने सोमवार को माना कि कोविड-19 से खतरे को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित करने पर फैसला किया जा सकता है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि आईओसी पर भी बाकी के कई देशों के खेल संघ और एथलीट का दबाव है। जापान के पीएम शिंजो आबे के इस बयान के बाद अब यह तो तय माना जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक अपने तय समय से शरू नहीं हो पाएगा।

ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई से होना है।कनाडा ने साफ कह दिया है कि वह इन खेलों में अपना दल नहीं भेजेगा। आईओसी जापान सरकार वैश्विक खेल अधिकारियों, प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करके फैसला लेगी। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खिलाडि़यों को पत्र लिखकर बताया है कि इस फैसले में इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होंने लिखा कि, मैं जानता हूं कि इस अभूतपूर्व स्थिति में आपके जेहन में कई सवाल होंगे। मैं जानता हूं कि इस जज्बाती समय में इस तरह का व्यवहारिक रवैया आपको सही नहीं लगेगा.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.