कारोबारी जगत में दिनभर रहा उतार-चढ़ाव…

देश – विदेश

करोबारी जगत (जनमत):- कारोबारी जगत में आज का दिन उतार-चढ़ाव  भरा रहा है.  वहीँ बढ़त पर खुलने के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80.74 अंक नीचे 48093.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.90 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 14137.35 के स्तर पर बंद हुआ। बजट 2021 से पहले घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।

आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 485 अंक ऊपर 27,541 पर कारोबार कर रहा था। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 3,563 पर कारोबार कर रहा था। वहीं हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 27,628 पर कारोबार कर रहा था। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज भारती एयरटेल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।  

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.