उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :-  देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत  कई शहरों में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। अफगानिस्तान की राजधानी काबूल के उत्तर-पूर्व में स्थित हिंदुकूश भूकंप का केंद्र था। हिंदूकुश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई है।  जमीन के 255 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र। जानकारी के मुताबिक कश्मीर में जोरदार भूकंप के झटके लगे हैं।

वहीँ इस भूकंप का समय करीब  पांच बजकर नौ मिनट बताया जा रहा है । भूकंप जैसी आपदा के समय थोड़ी सतर्कता और हिम्मत दिखाएं, कुछ सावधानियां बरतें और खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाएं।  यहां तक कि वैज्ञानिक इसका पूर्वानुमान भी नहीं लगा सकते कि कब आएगा। ऐसे में भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों को हमेशा ध्यान में रखना होगा। भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता।

Posted By :- Ankush Pal