चुनावी घोषणा :- एससी-एसटी और विधवाओं के लिए “दीदी” ने खोला खजाना…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी ने बुधवार (17 मार्च) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दौरान पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही, बताया कि कोरोना काल की वजह से उनकी सरकार कुछ काम पूरे नहीं कर पाई। ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने पश्चिम बंगाल में लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की। साथ ही, सभी का ध्यान रखा। इसके अलावा टीएमसी सरकार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है। एससी-एसटी को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, निम्न वर्ग के लोगों को भी हर साल छह हजार रुपये दिए जाएंगे।

बकौल ममता बनर्जी … मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा को सौंप दिया है। मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणा पत्र मां, माटी व मानुष के लिए है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमारी सरकार के कई काम अधूरे रह गए, क्योंकि कोरोना के चलते लॉकडाउन था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में लौटती है तो विधवाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी करते वक्त अपनी तबीयत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण घोषणा पत्र जारी करने में देर हुई। दीदी बोलीं, ‘आप जानते हैं कि हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। हम लोगों ने जो काम किया, उसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है। हमें यूएन से पुरस्कार भी मिला। हम 100 दिन के काम के मामले में नंबर एक पर हैं। हमने राज्य में 40 प्रतिशत गरीबी घटाई और किसानों की आय तीन गुना बढ़ाई।ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…