ट्रंप संग मेलानिया ने राजघाट में “गाँधीजी” को दी “श्रद्धांजलि”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहाँ पहले दिन मोटेरा स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित किया वहीँ दुसरे दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी और परिसर में पौधारोपण किया। ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुच चुकें हैं जहाँ पीएम मोदी ने एक बार फिर उनकी अगवानी की और इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्ष वार्ता होगी और बड़ी घोषनाओ को संभावनाओ से भी इनकार नहीं किया जा सकता है और कुछ देर बाद साझा बयान भी जारी किया जाएगा. यहां दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इसमें तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता भी शामिल है जिसका एलान ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से किया था।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानियों ने राजघाट परिसर में पौधारोपण किया।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनों ने राजघाट की आगंतुक पुस्तिका में भी एक संदेश लिखा। दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे के अलावा कई और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई जा रही  है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.