कारोबारी जगत में छायी बढत की “बहार”…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):- आज कारोबारी जगत में रौनक देकने को मिली है. जिसके चलते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 54.20 अंकों की बढ़त (0.40 फीसदी) के साथ 13532.50 के स्तर पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 163.27 अंक (0.36 फीसदी) ऊपर 46123.15 के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया। वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। आपको बता दे कि मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा।   इस दौरान दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ खुले।  .

Posted By:- Ankush Pal…