पाक की तरफ से लगातार जारी है घुसपैठ की कोशिश…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- भारत पर पाकिस्तान द्वारा होने वाले युद्ध विराम के उल्लंघन और आतंक को लेकर सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने  बड़ी बात कही है। वहीँ बताया कि स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइलों को फॉर्वर्ड एरिया में तैनात किया जाएगा। सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, ‘हथियार (सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें और स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल) प्राप्त कर ली गई हैं और उन्हें तैनात किया जा रहा है। वहीं युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लॉन्चपैड के जरिए आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश कर रहा है।

उन्हें फॉरवर्ड एरिया में तैनात जवानों को दिया जा रहा है। सोनाध्यक्ष नरवणे ने आईईडी हमलों को लेकर कहा, ‘आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंकने और इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमलों या आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, कश्मीर घाटी में पिछले छह महीनों में इसमें उल्लेखनीय गिरावट आई है।’ ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने विभिन्न कैंपों और लॉन्चपैड के जरिए आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश कर रहा है। संघर्षविराम को लेकर सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम उल्लंघन में वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए सेनाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है, हालाँकि भारत और पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के द्वारा महीनो में कई बार युद्धविराम का उल्लंघन करता रहा है.

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.