देश/विदेश (जनमत) :- देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहाँ राजनीतिक घमशान तेज हो चुका है. वहीँ भाजपा और कांग्रेस के बीच सरगर्मियां बढ़ गयीं हैं. वहीँ कांग्रेस न्यूनतम आमदनी के वादे की आलोचना होने के बाद इस योजना के लेकर भावी योजना के बारे में स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार गरीबों को 72 हजार सालाना यानि कि हर महीने छह हजार देगी। यदि कोई परिवार छह हजार कमाता है तो कांग्रेस की सरकार उसे छह हजार और देगी। साथ ही शहर और गांव सबको बिना भेदभाव फायदा मिलेगा. गरीबो को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी योजना है ‘न्याय’
अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष ने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी, वहीँ इस योजना को लेकर जब आवाजे उठने लगी तो कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान में गरीबी को मिटाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए कोई भी सब्सिडी बंद नहीं होगी न कोई योजना रोकी जाएगी ये उन योजनाओं से अलग लागू की जाएगी। देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवार को 72000 महीना दिया जाएगा। यह पैसा कांग्रेस की सरकार घर की गृहिणी के खाते में जमा कराएगी। इस योजना से देश की 20 फीसदी गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.