लखनऊ पूर्वी सीट पर बीजेपी ने ओपी श्रीवास्तव पर लगाया दांव, 20 मई को होगी वोटिंग

राजनीति

लखनऊ (जनमत):- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी लखनऊ पूर्वी सीट से ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी उम्मीदवार ओपी श्रीवास्तव मौजूदा समय में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य होने के साथ ही आजीवन सहयोग निधि विभाग के प्रदेश संयोजक भी है। बता दें, पूर्व मंत्री और विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी के निधन के कारण लखनऊ पूर्वी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।दरअसल लखनऊ पूर्वी समेत सभी विधानसभा सीट पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होने जा रहे हैं। लखनऊ पूर्वी सीट पर वोटिंग पांचवें चरण यानी 20 मई को होगी।

आशुतोष टंडन के निधन के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी लाल जी टंडन के बेटे अमित टंडन को मौका दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी अमित टंडन पर भरोसा न जताकर पुराने कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव को कैंडिडेट घोषित कर दिया है। ओपी श्रीवास्तव बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। साथ ही आजीवन सहयोग निधि विभाग के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। ओपी श्रीवास्तव क्षेत्रीय अवध क्षेत्र में कोषाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।लखनऊ पूर्वी सीट से लगातार तीन बार विधायक बने आशुतोष टंडन गोपाल जी का 9 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था।

आशुतोष टंडन लखनऊ से पूर्व सांसद व राज्यपाल रहे स्वर्गीय लाल जी टंडन के बेटे है। आशुतोष टंडन 2014 में लखनऊ पूर्वी सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर पहली बार विधायक बने थे, तब से लगातार इस सीट से विधायक चुनते चले आ रहे थे। 2017 में सूबे में योगी सरकार बनने के बाद आशुतोष टंडन को मंत्रिमंडल का हिस्सा भी बनाया गया था। वहीं 1991 से लगातार लखनऊ पूर्वी सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकारर है।लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर 1951 में कांग्रेस के चंद्रभानु गुप्ता विधायक चुने गए थे।

1951 से लेकर 1991 तक कांग्रेस समेत अन्य दलों के विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे। करीब 40 साल बाद 1991 हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पहली बार कमल खिला था। इस चुनाव में बीजेपी के भगवती प्रसाद शुक्ला ने जीत दर्ज की थी। तब से लेकर 2022 विधानसभा चुनाव तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार है। 2022 में बीजेपी के आशुतोष टंडन ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी, लेकिन बीते दिनों उनके निधन के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

REPORTED BY – SHAILENDRA KUMAR  SHARMA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY