ग्रामीणों ने सिपाही की जमकर की धुनाई…

CRIME UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाकी अब सुरक्षित नहीं है, इसकी बानगी देखने को मिली गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मंझरिया गाँव में जहाँ  डायल 100 के 324 पीआरवी के सिपाही को गाँव वालो ने ही पीट दिया, जिसमे सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया. वहीँ पुलिस के अनुसार दो पक्षों में जमीन का विवाद था वहीँ  एक पक्ष ने डायल 100 पर सुचना दी  कि दुसरे पक्ष के लोग जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे है, इसी विवाद में दोनों पक्षों में मार पीट हुई, पुलिस की वैन पीआरवी 324 जब मौके पर आई, तो हमलावर पक्ष ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की, जिसमे एक व्यक्ति  घायल हो गया.

यह भी पढ़े-अगर आप को भी यह परेशानी.. तो यह है उपाय..

इसी के साथ ही  पुलिस का जवान भी घायल हो गया और  उसके सर पर चोट भी लगी है | हालाँकि जब प्रदेश में खाकी ही सुरक्षति नहीं है, तो फिर आम आवाम की तो बात ही क्या कर सकतें है..  फिलहाल इस मामले में एक व्यक्ति  को पुलिस ने हिरासत में  लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है  और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.