चलती ट्रेन के आगे कूदी बेटी… और फिर…

UP Special News

मुरादाबाद (जनमत) : माँ और बेटी में हुआ विवाद घर से निकल कर रेलवे ट्रेक पर आ गया मुरादाबाद के मझोला थाने के सिरकोई भूड़ में रेलवे फाटक के पास कांशीराम नगर की रहने वाली युवती की बेटी  से  किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।  फाटक पर तैनात गेटमैन की माने तो उन दोनों को रेलवे ट्रेक से हटाया लेकिन वह फाटक से थोड़ा सा आगे निकल गयी। बेटी बार बार जान देने की बात कह रही थी और माँ उसको रोकने का प्रयास कर रही थी। थोड़ी देर में ट्रैक पर ट्रेन के आते ही  बेटी उसकी ओर दौड़ पड़ी। महिला भी बेटी को पकड़ने के लिए भागी। बेटी ट्रेन के आगे कूद गई, जबकि माँ  के हाथ मे बेटी  का दुपट्टा रह गया ….. इसी बीच माँ  ट्रेन की साइड से टकराकर दूसरी ओर गिर गई। वहीँ गेट मैन ने इस घटना की सूचना पुलिसे को दी. सूचना मिलने पर  पहुची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल  पहुचाया । जबकि बेटी के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

यह भी पढ़े- अगर आप को भी यह परेशानी.. तो यह है उपाय..

वहीँ  घायल महिला ने बताया कि उसके पति का नाम मुराद है जो की  टेलीफोन एक्सचेंज में नौकरी करते हैं। मृतक बेटी  महिला की सौतेली बेटी थी जो की  अपने मामा के घर जाना चाहती थी लेकिन  मैने जाने से मना किया था। वहीँ पुलिस के अनुसार पारिवारिक कलह के चलते बेटी जान देने के लिए ट्रैक पर पहुंची थी। मां भी उसे बचाने के लिए साथ-साथ घर से निकल गई दोनों में काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर विवाद हुआ जिसके बाद । बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। हालाँकि मामले की जांच की जा रही है.