“ठ्ग्स ऑफ़ यूपी” को पुलिस ने धरदबोचा….

CRIME UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पडरौना कोतवाली पुलिस ने आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के अभियुक्तो को गिरफ्तार  कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस  गिरोह ने  नौकरी के नाम पर लाखो रुपये की ठगी की है. वहीँ ठगी का शिकार हुए सभी युवक कुशीनगर जनपद के ही बताये जा रहे है।  इस मामले में  एसपी नार्थ  के अनुसार  सेना  का  एक लिपिक भी  इनके साथ शामिल था. वहीँ अभियुक्तो ने पुलिस से  पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है . यह गिरोह पंजाब के जालंधर स्थित आर्मी कैम्प में ले जाकर आर्मी भर्ती परीक्षा कराकर … रिजल्ट आने के बाद सभी युवको  का मेडिकल चेकअप कराने के बहाने भेज दिया करता था.

यह भी पढ़े- विदेशी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

वहीँ जिसके बाद आर्मी के ट्रेनिग पर गए सभी लड़को को अधिकारियो के द्वारा फर्जी घोषित कर दिया गया। ठगी का शिकार हुए कई युवको की तहरीर पर पुलिस ने  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है हालाँकि इस गिरोह के कुछ साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालाँकि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.