नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को मिली अनोखी सज़ा …

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- अपने कार्यो से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले टीएसआई ने नियमो की धज्जियां उड़ातेहुए शहर की सड़कोंपर दौड़ रहे नाबालिक ई रिक्शा चालको को अनोखी सजा दी. जो चर्चा का विषय बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में इस समय ईरिक्शा की भरमार हो गई है हैरान करने वाली बात यह है की इसे ऐसे नाबालिक लड़के चलारहें हैं  जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भीनही है.  वहीँ इसे देखते हुए देवरिया केट्रैफिक इंपेक्टर ने इस तरह के नाबालिक लड़के को पकड़ा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंसनही था और नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए ईयर फ़ोन लगा कर  ई रिक्शा चला रहें थे.

यह भी पढ़े- पशु तस्करों को पुलिस ने रंगेहाथो पकड़ा…

वहीँ ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सबसे पहले नाबालिग रिक्शा चालक को रोककर  कागजात मांगे और  न मिलने पर  चालक को  ई रिक्शा पर खड़ा कर  हाथ ऊपर उठवा दिया और इसके शपथ दिलवाई  की जब तक बालिग नही होते तब तक ई रिक्शा नही   चलोगे  । इस अनोखी सजा को देख कर वहां काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई । इस कार्यवाही के बाद ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया । वहीँ इस  दौरान पकड़े गएँ नाबालिक ई रिक्शा चालक ने बताया कि मेरे पास लाइसेंस नही है मैंने गलती कि लेकिन दोबारा ऐसी गलती नहीं करूँगा । वहीँ इस बाबत टीएसआई ने बताया की आज हमने कुछ नाबालिग  रिक्शा चालको पर कार्यवाही की है और आगे लगातार यह कार्यवाही चलती रहेगी.