किसानो की कर्जमाफी को लेकर दोबारा राहुल का पीएम पर वार…

देश – विदेश राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में हुए चुनावो में कांग्रेस ने जहाँ देश में अपनी राजनितिक हस्ती की वापसी की और पाने खोते हुए जनाधार को वापस मजबूत करने का प्रयास कर रही है वहीँ तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब हमले तेज कर दिया है … राहुल ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लंबी नींद से जगा दिया है। पीएम अभी भी सो रहे हैं। हम उन्हें भी जगा देंगे। वहीँ किसानों को कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल ने फिर पीएम मोदी  पर जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़े-नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को मिली अनोखी सज़ा …

किसानों की कर्ज माफी को लेकर राहुल गाँधी अब बिलकुल आर या पार के मूड में नज़र आ रहें हैं और पीएम मोदी पर वार पर वार किये जा रहें हैं. राहुल ने कहा था- हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, सभी विपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे। अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों को एक रुपये की भी छूट नहीं दी है। हालाँकि इन आरोपों के बाद जिस प्रकार से भाजपा शासित दो राज्यों को किसानो का कर्ज माफ़ करने की घोषणा करनी पड़ी वो भी दिल चस्प ज़रूर है.