शेयर बाजार में दिखी “गिरावट”…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत) :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर था। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। जापान का निक्केई इंडेक्स 543 अंक गिरकर 28,452 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 18 अंकों की गिरावट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में 25 अंकों की बढ़त।

शुरुआती कारोबार में 494 शेयरों में तेजी आई, 668 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 595 अंक यानी 2.09 फीसदी फिसलकर 27,902 पर आ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 38 अंकों की गिरावट के साथ 3,373 पर कारोबार कर रहा है। डाउ जोंस 308 अंक गिरकर 32,423 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजारों में नए टैक्स और इंफ्रा पर खर्च की संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों ने बिकवाली की। नैस्डैक इंडेक्स 1.12 फीसदी ऊपर 13,277 अंकों पर बंद हुआ था।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…