चीन के खिलाफ सख्त हुआ “अमेरिका”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद तो चल ही रहा था, वहीं अब हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ने भी दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है।  व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है।  कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से अमेरिका और चीन के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 प्रकोप को संभालने को लेकर चीन को निशाने पर लेते रहे हैं।

उन्होंने तो कोरोना को चीनी वायरस की संज्ञा तक दे दी थी। गौरतलब है कि, इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका ही है। इन दोनों देशों के बीच हांगकांग में लाए गए विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर भी तनातनी है। इसके अलावा चीन में अमेरिकी पत्रकारों के जाने पर प्रतिबंध, उइगुर मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार और तिब्बत में सुरक्षा, ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर अमेरिका और चीन के बीच काफी तनाव है। अमेरिका ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह उस पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, लेकिन यह बात सामने नहीं आई है कि वह बीजिंग को किस तरह सबक सिखाएगा।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.