मिसाल – करवा चौथ पर पत्नियों को मिला अनोखा तोहफा…

Exclusive News UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :- आज करवा चौथ है ऐसे में अपने पति की लम्बी आयु की कामना के लिए पत्नियां निराजल व्रत रहती है, तो पति अपने पत्नी को उपहार भी देते है, लेकिन यूपी  के महराजगंज जिले के फरेंदा बुजुर्ग और कुनसेरवा गांव  के दो पतियों ने अपने पत्नियों को अनोखा उपहार दिया है।  स्वच्छता मिशन से प्रेरित होकर जिले के फरेंदा बुजुर्ग गांव के संतोष और कुनसेरवा गांव निवासी व्यक्ति ने करवा चौथ के मौके पर  अपनी धर्मपत्नियों को उपहार में शौचालय दिया है।

यह भी पढ़े-अब “प्रयागराज” को मिली हाईकोर्ट में चुनौती ….

इन दोनों परिवारो के द्वारा स्वच्छता के लिए यह एक  अनोखी मिशाल पेश  की गयी है. हालाँकि  पहले इन परिवारो के लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पडता था यही वजह है कि इन पतियों ने करवा चौथ पर अपनी पत्नियों को उपहार स्वरुप शौचालय भेंट  किया है. वहीँ इस अनोखी मिशाल की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। उपहार में शौचालय पाकर ये पत्नियां भी खुश नजर आ रही है।  कहीं न कहीं इन पत्नियों के लिए यह एक अनूठा तोहफा  है जो उन्हें हमेशा याद रहेगा.