सावन का पहला सोमवार… बारिश के बावजूद शिवालयों पर भक्तो की बहार…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-   सावन के पहले सोमवार में शिवालों में उमड़ी भारी भीड़ …. ऐसी मान्यता है कि यह सोमवार बड़ा ही फलदाई है ।जिसको लेकर शिवभक्त मौसम की परवाह किए बगैर भगवान भोले की आराधना में लगे हुए हैं। वही पुलिस होमगार्ड और महिला जवान मंदिर परिसर में तैनात हैं जो श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में मदद कर रहे हैं गोरखनाथ स्थित मानसरोवर मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के दिन मूसलाधार बारिश में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली।राजा मान सिंह द्वारा निर्मित मंदिर की ऐसी मान्यता है कि भगवान भोले  स्वभु के रूप में प्रकट हुए थे। हजारो साल पुराने इस मंदिर में  राजा दशरथ और गुरु गोरक्षनाथ इस मंदिर पर पूजा आराधना कर चुके हैं ।

यहां पर सैकड़ों वर्षो से पूजा आराधना की जा रही है गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में विराजमान सभी पीठाधीश्वर इस मंदिर की पूजा आराधना करते हैं। वही मानसरोवर मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह मंदिर राजा मान सिंह द्वारा बनाया गया था। राजा दशरथ अपने चारों पुत्र और पुत्र वधुओ को साथ लेकर इस मंदिर पर पूजा अर्चना की थी।इस मंदिर से गुरु गोरक्षनाथ का भी गहरा रिश्ता है। यहाँ पर भक्तो की सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है।