प्रदेश में अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना लागू

UP Special News

सीतापुर(जनमत):- दलितों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना लागू कर दी गयी है। उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने डाक बंगला सीतापुर प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना से अनुसूचित जाति के लोग अब बड़े उद्यमी बन सकेंगे।

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से मिलने वाली अनुदान राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया है।  इस योजना की पात्रता के लिए निर्धारित 56 हजार रूपये वार्षिक आय सीमा को समाप्त करते हुए समस्त अनुसूचित जातियों के लिए आय सीमा मुक्त कर सभी लोगों के लिए उद्यमिता के द्वार खोल दिये गये हैं ।

डॉ0 निर्मल ने बताया कि जिनकी वार्षिक आमदनी 2.50 लाख या उससे कम है उन्हें इन योजनाओं के लिए वरीयता दी जायेगी। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का क्लस्टर के माध्यम से चयन किया जायेगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey