अयोध्या महानगर को 8489 लाख की परियोजनाओं की सौगात

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या नगरीय क्षेत्र में मौलिक सुविधाओं व विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 8489 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिल चुकी है। गुरुवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा इन परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

अयोध्या को जिन सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है उनमें पेयजल, जल निकासी के लिए नालों का निर्माण, नगर क्षेत्र के कम्पोजिट परिषदीय विद्यालयों का निर्माण, नलकूपों की स्थापना के अलावा नवस्थापित नगर पंचायत खिरौनी, कुमारगंज के कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है।महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है|

उनमें नगर क्षेत्र में स्थित 22 प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख की लागत से कराये जाने वाले कार्य शामिल हैं। इसके अलावा मुख्य नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्र में स्थित मार्गों का विकास कार्य जिसकी लागत 537 लाख है व पेयजल आपूर्ति के लिए वार्ड सीताकुण्ड व लक्ष्मणघाट में 110 लाख रुपये की लागत से नलकूप अधिष्ठापन का कार्य का शिलान्यास हुआ है। वहीं विभिन्न वार्डों में स्थित 32 पार्कों के जीर्णोद्धार  का कार्य 612 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह नगर आयुक्त विशाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे|

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey