दंगाईयों का मुंहतोड़ जवाब वही देगा जिसमें दम होगा: सीएम

हम वीरांगना अवन्ती बाई का बहुत सम्मान करतें है- सीएम

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समाज को अपने महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। लोधी समाज अपने महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव रखता है। उन्होंने कहा कि लोधी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। सन् 1857 की क्रान्ति में लोधी समाज के लोग भारत के विभिन्न भागों में अंग्रेजों के खिलाफ लड़े। स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवन्ती बाई ने जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने सन् 1857 में ही अंग्रेजों का विरोध किया था।

यह भी पढ़े-नाबालिग छात्र से गैंगरेप की वारदात….

लोधी समाज के लोग अपने पराक्रम, साहस और शौर्य के लिए जाने जाते हैं। राष्ट्र की एकता, अखण्डता और अस्मिता से लोधी समाज ने कभी समझौता नहीं किया. मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हाॅल में आयोजित ‘भाजपा-पिछड़ा वर्ग मोर्चा, उत्तर प्रदेश सामाजिक प्रतिनिधि बैठक’ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वीरांगना अवन्ती बाई का बहुत सम्मान करती है और उनके नाम पर मार्गों, स्मारकों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने एटा जनपद में स्थापित किए जा रहे मेडिकल काॅलेज का नामकरण वीरांगना अवन्ती बाई के नाम पर करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वीरांगना अवन्ती बाई को पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है।