यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) के यात्रियों की सुविधा के लिये अलग अलग  एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा (अतिरिक्त) कोच लगाया जायेगा। अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका  तुरंत फायदा मिल सके। अतिरिक्त कोचों गाड़ी में लगने के बाद स्वतः प्रतीक्षा सूची कम होने लगेगी जिससे काफी यात्रियों को यात्रा करने मे राहत मिलेगी और प्रतीक्षा सूची के टिकट “कन्फर्म” श्रेणी में दर्ज हो जायेगा| रेलवे के इस सिस्टम से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी इसी के साथ साथ टिकट दलालों पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगे अतिरिक्त कोच

– 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में 12 मार्च, 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को मैलानी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 13 मार्च, 2020 को लखनऊ जं से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं एक्सप्रेस में 14 मार्च, 2020 को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में 14 मार्च, 2020 को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 15 मार्च, 2020 को दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 02597 गोरखपुर-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस विषेष गाड़ी में 13 मार्च, 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

– 02598 छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विषेष गाड़ी में 14 मार्च, 2020 को छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

Posted By:- Amitabh Chaubey