धरने पर बैठे शिक्षक की थम गयी साँसें….

बिहार और झारखण्ड

दुमका (जनमत) :- अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक को भूख ने नहीं बल्कि ठण्ड ने उनकी साँसे छीन ली. जी हाँ हम बात कर रहें हैं झारखंड के दुमका में एक मंत्री के घर के बाहर बैठे एक शिक्षक के बारे में जो की रातभर धरने पर बैठे थे. वहीँ उनकी उम्र  40 वर्षीय  के करीब की बताई जा रही है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि शिक्षक की मौत ठंड लगने से हुई है।

यह भी पढ़े-पीएम मोदी हजारो करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ…

हालाँकि इस प्रकरण की जानकारी क्षेत्र के अधिकारियों ने भी दी  और बताया कि मृतक की पहचान कंचन दास के तौर पर हुई है। वह अनुबंधित शिक्षक थे। वहीं अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि शनिवार रात ठंड लगने से दास की मौत  हो गयी है. जिसके बाद इसकी पुष्टि सम्बंधित चिकित्सको ने भी की है.