आतंकी हमले की आलोचना करने पर कांग्रेस के राजदरबारी उछल पड़ते थे-पीएम मोदी

क्षेत्रीय समाचार राजनीति

भीलवाड़ा(जनमत) :– देश के कई राज्यों में जहाँ चुनावी माहौल गर्म हैं वहीँ इसी के तहत पक्ष और विपक्ष दोनों ही पूरी तरह से किसी भी तरह की कोई भी कसार नहीं छोड़ना चाहतें हैं, इसी के तहत  राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे है। यहां मोदी ने कहा कि राजस्थान ने ठान ली है, एक बार फिर भाजपा की सरकार यहां बनेगी ।

यह भी पढ़े-राम मंदिर के निर्माण के लिए लेंगे पूरी जमीन- विहिप

वहीँ इसी के साथ ही बताया की आज 26 नवंबर है, 26/11 मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे अनेक नागरिकों और जवानों को गोलियों से भून दिया था। आतंक की घटना को दस साल हो रहे है।मुंबई आतंकी हमले की आलोचना करने पर यह राजदरबारी ऐसे उछल पड़ते थे । और बड़े-बड़े उपदेश दे रहे थे। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, दस साल पहले आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी। सारी दुनिया हिल गई थी। और कांग्रेस इसमें से चुनाव जीतने के खेल रही थी। जब दिल्ली में मैडम का राज चलता था, लेकिन आज देश की जनता की सुरक्षा करना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है, देश की आन मैं कभी झुकने नहीं दूंगा. इसी के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी जिक्र किया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.