अब इन ट्रेनों में नहीं लगेंगे झटके

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली(जनमत).अब से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान लगाने वाले झटकों से राहत मिलने वाली है इसके लिए रेलवे ने इन ट्रेनों की कोच में बदलाव कर रही है सब सही रहा तो इस साल नवंबर में इन ट्रेनों की कोच में ये बदलाव हो जाये गा और आप को यात्रामें कोई झटका नहीं लगा गा.

इसके लिए रेलवे ने एलएचबी बोगियों में लगने वाले सेंटर बफर कपलर (सीबीसी) के डिजाइन में संशोधन किया है। जिससे रुकते और चलते वक्त लगने वाले झटकों से निजात मिलने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पुराने किस्म के कपलर के कारण राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन चलते और रुकते वक्त जर्क यानी झटके की समस्या का सामना करना पड़ता था।

रेलवे के इंजीनियरों ने इस समस्या से निपटने के बहुतेरे प्रयास किए, मगर कामयाबी नहीं मिली। परंतु अब इसका समाधान खोज लिया गया है। इसके लिए रेलवे ने नए किस्म के जर्क रहित सीबीसी विकसित किए हैं, जिनके उपयोग से झटके की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

ये भी पढ़े –

भूख हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल