धर्म बदलकर कर ली शादी….युवती के परिवार वाले नहीं हुए राज़ी..

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली (एनसीआर ) :-  देश की सर्वोच्च अदालत  में हैरान कर देने वाले मामले आते रहते हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया जहाँ  एक व्यक्ति ने मात्र एक महिला से शादी करने की नियत से  हिन्दू  धर्म अपना लिया था. सब ठीक था इसी बीच लड़की के माता पिता ने दोनों को जबरदस्ती अलग कर दिया है. वहीँ जानकारी के मुताबिक हिंदू जैन लड़की से शादी करने के लिए हिंदू धर्म  अपना लिया था ।

यह भी पढ़े-“साइकिल” पर सवार होगा “हाथी”…. 2019 के लिए बनेंगे साथी….

वहीँ इस प्रकरण में याचिकाकर्ता आर्यन आर्य (मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ) के द्वारा  इस मामले में अपने वकील के माध्यम से इस बात की जानकारी सर्वोच्च अदालत के सामने रखी.  वहीँ  याचिकाकरता के वकील ने  न्यायालय को जानकारी दी की युवती उसके साथ ही रहना चाहती है लेकिन  उसके परिजन जबरन उसे लेकर चले गए. वहीँ इस मामले में न्यायालय ने युवती के हाज़िर होने का आदेश दिया है और कहा है की अगर  लड़की आपकी याचिका का समर्थन नहीं करती है तो आपकी याचिका को खारिज कर दिया जाएगा। हालाँकि की मामले की सुनवाई की अगली तिथि प्रदान कर दी गयी है.