शेर के बाड़े के अंदर कूदा युवक… थम गयी सबकी “सांसें”….

दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- राजधानी दिल्ली में एक युवक घूमने-फिरने के लिए चिड़ियाघर आया और उसने जो किया उससे हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि एक युवक अचानक सबके बीच से निकलकर शेर के बाड़े में कूद गया। युवक को शेर के सामने छलांग लगाते देख चिड़िघर में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बताया कि इससे पहले कि वहां मौजूद लोग उसे रोक पाते, वह बाड़े के अंदर कूद गया और सीधा शेर के सामने जाकर बैठ गया। चिड़ियाघर घूमने गए इस युवक ने ऐसा कदम उठा लिया कि पूरे प्रबंधन समेत वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वह मानसिक रूप से कमजोर है। फिलहाल रेहान को पुलिस थाने ले गई है और पूछताछ की जा रही है। वहीँ इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि युवक शेर के सामने बैठा रहा, लेकिन शेर ने उसे कुछ नहीं किया।  आनन-फानन में चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मी भी बाड़े में कूद पड़े और शख्स की जान बचा कर उसे सुरक्षित बाहर लाया। बताया जा रहा है कि  वह शख्स मूलत: बिहार के चंपारण का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के सीलमपुर में रहता है। इस युवक का नाम रेहान खान है। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के पीआरओ रियाज खान ने कहा कि रेहान खान को गार्ड ने रोकने की कोशिश की फिर भी वह शेर का बाड़े में कूद गया। हालाँकि युवक को शकुशल शेर के बाड़े से निकाल लिया गया है.

Posted By :- Ankush Pal