लाईन क्षमता में वृद्धि से संरक्षा के साथ त्वरित रेल परिचालन में मिलेगी मदद

क्षेत्रीय समाचार बिहार और झारखण्ड

हाजीपुर (जनमत):-  संरक्षा आयुक्त (रेलवे)  सुवोमोय मित्रा द्वारा  पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत नवनिर्मित सोननगर-अंकोरहा तीसरी लाईन का निरीक्षण किया गया । यह रेलखंड सोननगर-पतरातु तीसरी रेल लाईन परियोजना का भाग है । निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे । विदित हो कि सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में नवनिर्मित तीसरी लाइन से जुड़ाव हेतु सोननगर स्टेशन पर आरआरआई सिस्टम के उन्नयन का कार्य 22.02.2024 को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सोन नगर स्टेशन पर बड़े पैमाने पर यार्ड संरचना में परिवर्तन करते हुए आरआरआई सिस्टम में 84 नए रूट जुड़ गए हैं। इसके साथ ही अब सोन नगर स्टेशन के आरआरआई सिस्टम की रुट क्षमता 342 हो गई है।

उन्नयनिकृत सिस्टम पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।इसके साथ ही 22.02.2024 को ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत 10 किलोमीटर लंबे सोन नगर- डेहरी ऑन सोन तथा डेहरी ऑन सोन- पहलेजा ब्लॉक सेक्शन में पूर्व मध्य रेल का पहला ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया। यह सिस्टम रेल खंड में ट्रेनों के ऑटोमेटिक रूप से आवागमन एवं नियंत्रण में सहायक होगा। संरक्षा में वृद्धि के साथ इससे लाइन क्षमता में वृद्धि होगी तथा ट्रेनों का और त्वरित परिचालन सम्भव होगा। उक्त जानकारी वीरेन्द्र कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी |

Special Report – Ambuj Mishra