पूर्व विधायक की 30.86 करोड़ रूपये की और संपत्ति जब्त

UP Special News क्षेत्रीय समाचार

लखनऊ (जनमत):-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 754.24 करोड़ रूपये के बैंक फ्रॉड के मामले में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे व् बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ,उनकी पत्नी रीता तिवारी एयर सहयोगी अजीत कुमार पाण्डेय की 30.86 करोड़ रूपये की 12 और सम्पत्तिया जब्त की है | लखनऊ गोरखपुर व् नॉएडा में जब्त की गयी संपत्तियों में व्यावसायिक भवन आवास व् कृषि भूमि शामिल है |

सूत्रों का कहना है की इनमे लखनऊ के महानगर स्तिथ एक कोठी व् नॉएडा में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस भी शामिल है | ईडी ने 17 नवम्बर, २०२३ को मामले में आरोपितो की 72.08 करोड़ रूपये की  संपत्तिया जब्त की थी | अब तक कुल 102.94 करोड़ रूपये की संपत्तिया जब्त की गयी है | वही ईडी ने जो संपत्तिया जब्त की है वे गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड रॉयल एम्पायर मार्केटिंग कंदर्प कंस्ट्रक्सन के निदेशक प्रमोटर व् गारंटर के नाम खरीदी गयी थी |

ईडी ने 23 फरवरी को पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी व् उनके करीबियों के पांच शहरों में स्थित 10 ठिकानो पर छापे मारे थे| ईडी की टीमो ने लखनऊ में पांच नॉएडा में दो तथा गोरखपुर गुरुग्राम व् अहमदाबाद में एक-एक ठिकाने पर छानबीन की थी| इस दौरान कई कंपनियों व् संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे |     

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY