अग्निपथ योजना के चलते बलिया में भारी “विरोध”…

UP Special News

बलिया (जनमत) :- अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर बलिया में शुक्रवार तड़के ही युवा सड़कों पर उतर आए। इस दौरान युवाओं ने जहां स्टेडियम में योजना के विरोध में पुलिस को पत्रक सौंपा। वहीं अराजक तत्वों ने रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन की एक खाली बोगी में आग लगा दी। रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ करने के साथ जमकर पत्थरबाजी भी की। मौके पर पहुंची भारी फोर्स ने दर्जनों युवाओं को हिरासत में लिया है। युवाओं को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा।इधर, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध शुरू हो गया है। जौनपुर में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने वाजिदपुर तिराहे पर जाम कर दिया है। जेसीज चौराहा समेत कई प्रमुख मार्गों पर  वाहनों की कतार लग गई है। इससे वाराणसी, प्रयागराज , लखनऊ आजमगढ़ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल मौके पर पहुंचे हैं।

बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार तड़के ही युवाओं के कई गुटों में एकत्र होने की सूचना पर बलिया पुलिस सक्रिय हो गई। युवाओं का गुट स्टेडियम, काजीपुरा और एससी कॉलेज के आसपास में एकत्रित था। स्टेडियम में युवाओं ने सीओ प्रीति त्रिपाठी को अग्निपथ योजना के विरोध में पत्र सौंपा। इसके बाद वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़े। फिलहाल प्रशासन इसपर कार्यवाही के लिए तत्पर है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….