पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक ने मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मण्डल के शाखा अधिकारियों की  उपस्थिति में यात्री सुविधाओं के विकास तथा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में ऐशबाग जं0 स्टेशन का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय द्वारा ऐशबाग जं0 पर मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय तथा सेकेण्ड एण्ट्री, स्टेशन प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया गया तथा ऐशबाग स्टेशन पर सेकेण्ड एण्ट्री पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक तथा सम्बन्धित शाखा अधिकारियो को निर्देश दिए।

इसके पश्चात मण्डल कार्यालय सभागार में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री तथा आर॰वी॰एन॰एल॰, रेलवे विद्युतीकरण एवं निर्माण संगठन, लखनऊ व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

इस बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने मण्डल के ऐशबाग-सीतापुर-मैलानी रेल खण्ड पर हो रहे विद्युतीकरण कार्यो के सन्दर्भ में आर॰वी॰एन॰एल॰ द्वारा सम्पन्न किये जा रहे निर्माण/विकास कार्यो की प्रगति व अद्यतन स्थिति तथा सीतापुर-बुढ़वल के मध्य दोहरीकरण कार्य व लखीमपुर-मैलानी का आमान परिवर्तन कार्य तथा विकास योजनाओ के अन्र्तगत इन्जीनियरिंग, सिगनलिंग, परिचालन, वाणिज्यिक आदि विषयो पर गहन विचार विमर्श किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर निर्माण कार्यो को समय से कार्य पूर्ण करने एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने का निर्देश दिया ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) श्री गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) श्री प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी डी.के.यादव, उपमुख्य इंजीनियर/विद्युत/निर्माण ओ.पी.सिंह, उपमुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण पी.के.सिंह, उप महाप्रबन्धक/आरवीएनएल एस.के.वर्मा, संयुक्त महाप्रबन्धक डी.के.रैना, मैनेजर/आरवीएनएल आशीष श्रीवास्तव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey