आंगनबाड़ी कर्मियों ने “कलेक्ट्रेट परिसर” में डीएम और एडीएम को “सौंपा ज्ञापन”

UP Special News

कासगंज (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर डीएम और एडीएम को सौंपा ज्ञापन |

आपको बता दें , कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँची जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन के जरिए मुख्य सेविका के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जगह आंगनबाड़ी कर्मचारियों के विभागीय प्रमोशन किए जाने, पोषण ट्रैकर एप में ऑनलाइन फीडिंग की समस्याओं का उचित प्रशिक्षण देकर समाधान किये जाने की मांग की गई।

 

जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी ने कहा कि ICDS विभाग में मुख्य सेविकाओं के रिक्त पदों ओर सीधी भर्ती करने से पहले सालों से लटके हुए आंगनबाड़ी कर्मचारियों के प्रमोशन किए जाएं। नियमानुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका और सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर प्रमोशन किया जाए, साथ ही साथ पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन फीडिंग में आंगनबाड़ी कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न तो आंगनबाड़ी कर्मियों को इंटरनेट डाटा दिया गया है न ही ठीक तरीके से प्रशिक्षण। उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाये |

 

Reported By – Sonu Duvey 

Published By – Vishal Mishra