भदोही दौरे पर हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग की विकास कार्यों की समीक्षा

UP Special News राजनीति

भदोही (जनमत):- भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी को एक बार फिर पप्पू बताते हुए बड़ा हमला बोला, कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया, देश के विकास से उनका कोई मतलब नहीं रहा। कांग्रेस सरकार केवल घोटाले में लिप्त रही। लखनऊ के नाम बदलने को लेकर संगमलाल गुप्ता द्वारा पीएम को पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि लखनऊ पहले लक्ष्मण नगर के नाम से जाना जाता था। जो प्रक्रिया है उस पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

भदोही के सर्वांगीण विकास हेतु व सर्वश्रेष्ठ जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार कटिबद्ध और समर्पित है। उन्होंने भदोही के सुरियांवा चौराहे पर नवस्थापित स्व. अटल बिहारी जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि अटल जी ने संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में उद्बोधन कर भारत के गौरव को बढाने का काम किया था। विपक्ष के नेता भी चाहते थे कि अटल जी दूसरे देशों में भारत के प्रतिनिधि के रूप में जाएं। उनकी संगठनात्मक क्षमता, उनकी पत्रकारिता को दुनिया जानती और लोहा मानती है।

Reported By:- Anand Tiwari

Posted By:- Amitabh Chaubey