बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का एक नमूना सीएमओ ऑफिस के पास स्थित “प्रसव केंद्र”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- एक तरफ जहां प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वहीं इन दावों की हकीकत सोनभद्र के जिला मुख्यालय रावर्टसगंज स्थित प्रसव केंद्र की स्थिति को देखकर समझा जा सकता है।

इस केंद्र में ऑपरेशन थिएटर में पिछले डेढ़ माह से बिजली नहीं है प्रसव केंद्र के कर्मचारियों ने एक कमरे में प्रसव की वैकल्पिक व्यवस्था भी की थी जिसकी बिजली भी लगभग 1 सप्ताह से खराब है इस प्रसव केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों में लगभग 15 प्रसव मोबाइल और टोर्च की रोशनी में कराए गए हैं। प्रसव केंद्र की बिजली खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों और सीएमओ को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

प्रसव केंद्र की स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी का कहना है कि इस केंद्र के ऑपरेशन थिएटर की लाइट डेढ़ माह से खराब है इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब अंधेरे में प्रसव कराना पड़ रहा है और पिछले तीन-चार दिनों में 15 प्रसव यहां मोबाइल और टार्च की रोशनी में कराया जा रहा है।प्रसव केंद्र में सुविधाओं का अभाव में परेशान है मरीज और तीमारदार।इस केंद्र में प्रसव कराने आए तीमारदार मनोज का कहना है कि बीती रात उनके मरीज की प्रसव इमरजेंसी लाइट की रोशनी में कराया गया साथ ही साथ इस प्रसव केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी उचित इंतजाम नहीं है जबकि इस प्रसव केंद्र की सीएमओ कार्यालय से दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है ऐसे में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…