लोन न देने से बौखलाए युवकों ने ….बैंक मैनेजर के घर को “लूटा”

CRIME UP Special News

फर्रूखाबाद (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने दो लोगो के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है।जिसमे बैंक मैनेजर ने आरोप लगाया है कि आकाश ठाकुर नाम के व्यक्ति को फतेहगढ़ शाखा पर तैनात रहेते हुए मैंने दो लाख रुपये का लोन दिया था।

जिसके बाद दूसरी शाखा कुटरा में तैनाती  के दौरान आकाश ठाकुर अपने साथी आयुष के साथ 10 लाख रुपयें का लोन कराने आये… वहीँ इस दौरान फाइल आने से पहले लोन देने से इनकार कर दिया गया. जिससे नाराज दोनों युवकों ने मुंह मे कपड़ा बांधकर शाखा प्रबंधक के घर पर धावा बोल दिया.

इस दौरान आरोपियों के साथ कुछ अज्ञात लोग भी शामिल थें,  जिन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और लगभग 50 हजार के कीमती मोवाइल, एक अंगूठी,5 तोले की सोने की चैन जबरन लूटकर ले गएँ. इसी के साथ ही आरोपी 10 लाख रुपये न दिए जाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गएँ. वहीँ मामले की सूचना  पुलिस को दी गयी  लेकिन संतोषजनक कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.

Posted By :- Ankush Pal